India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi, नई दिल्ली : मोदी सरनेम’ को अपमानित किए जाने के मामले में सूरत सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी की अर्जी को खारिज कर दिया है। यानी उनकी सदस्यता पर बहाली फिल्हाल नहीं होगी। सूरत सेशंस, कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने पर रोक के खिलाफ दाखिल की गई उनकी अर्जी खारिज कर दी है।
दरअसल, निचली अदालत ने उन्हें ‘मोदी सरनेम’ केस में दो साल की सजा सुनाई थी। आज सीजेएम कोर्ट ने सजा पर रोक के खिलाफ दाखिल की गई राहुल की अर्जी ठुकरा दी। इससे साफ हो गया है कि फिलहाल राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल नहीं होगी। सूरत सेशंस कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि कन्विक्शन पर स्टे ऑर्डर देने से अदालत ने मना कर दिया। दो घंटे में ऑर्डर की कॉपी लेने के बाद कल राहुल गांधी हाई कोर्ट जाएंगे। सेशंस कोर्ट में राहुल के वकीलों ने तर्क रखा था कि कांग्रेस नेता ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बयान दिया था और उनका इरादा मोदी समाज का अपमान करने का नहीं था। यह भी कहा गया था कि इस मामले में राहुल को अधिकतम सजा देना उचित नहीं है।
फिलहाल राहुल की टीम के पास हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प बचा है। इस बीच, कांग्रेस के लिए टेंशन यह भी होगी कि कहीं चुनाव आयोग वायनाड में निर्वाचन की घोषणा न कर दे। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सुबह से ही आज पूरे देश की नजरें सूरत कोर्ट की तरफ थीं। कर्नाटक चुनाव प्रचार में जुटी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अच्छी खबर मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के फैसले पर रोक लगती तो राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल हो जाती। ऐसे में वह फिर से संसद में दिखाई दे सकते थे।
यह भी पढ़ें : Aaradhya Bachchan : आराध्या बच्चन को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, कहा हर बच्चे को सम्मान पाने का अधिकार
यह भी पढ़ें : Abdullah Azam Khan: अब्दुल्ला आजम खान की याचीका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…