होम / Shopian Encounter शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 आतंकियों को घेरा

Shopian Encounter शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 आतंकियों को घेरा

• LAST UPDATED : December 8, 2021

Shopian Encounter

इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

Shopian Encounter जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। जिले के चेक चोलैंड क्षेत्र मआतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाश अभियान चलाया था। इसी दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।

सुरक्षा बलों ने पहले उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने इसकेक बाजय फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती सूचनों के आधार पर बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है।

 

20 अक्टूबर को मारा गया था TRF का जिला कमांडर (Shopian Encounter)

Shopian Encounter

शोपियां जिले में गत 20 अक्टूबर को भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरा सुरक्षाबलों के हाथों TRF के दो आतंकी मारे गए थे। इसमें आतंकी संगठन TRF का जिला कमांडर Adil Ahmed Wani भी शामिल था। आदिल वहीं आतंकी था जिसने टारगेट किलिंग के तहत इसी साल अक्टूबर में पुलवामा में यूपी सहारनपुर निवासी Sakir Ahmed Wani को मार डाला था।

Also Read : AUSvENG Ashes LIVE: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का बारिश की वजह से मैच थमा

घाटी में अब गिनती के आतंकी, किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : DGP (Shopian Encounter)

Shopian Encounter

पुलिस के महानिदेशक Dilbag Singh का कहना है कि घाटी में अब गिनती के आतंकी बचे हैं और उन्हें भी जल्द नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। पकिस्तान के इशारे पर ये आतंकी कश्मीर में शांति का भंग करने में जुटे हैं। जम्मु-कश्मीर पुलिस के जवान और अन्य सुरक्षा एजेंसियां नापाक साजिश को कामयाब नहीं होने देंगी।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT