इंडिया न्यूज, New Delhi (Shraddha Murder Case) : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल दहला देने वाले एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसको जानकर आपको हैरानी हो जाएगी। जी हां, यहां एक युवती के 35 टुकड़े किए जाने का मामला सामने आया है।
घटना फिलहाल 18 मई की है जिस दौरान आरोपी ने लिव इन पार्टनर आफताब (Aftab) ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा (Shraddha) के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आफताब को शनिवार ही अरेस्ट किया है जिसमें इस बात का आरोपी ने खुलासा किया। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मुंबई निवासी श्रद्धा (26) यहां एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करती थी। इस कॉल सेंटर में ही दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ही दोनों में प्रेम हो गया, रिश्ते तक की भी बात होने लगी थी, लेकिन दोनों के रिश्तों से परिवार वाले खुश नहीं थे। इसी कारण दोनों दिल्ली शिफ्ट होकर एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे थे। श्रद्धा का एक क्लासमेट था लक्ष्मण जिससे वह लगातार संपर्क में थी। लक्ष्मण ही लड़की के पिता विकास मदान को सभी जानकारी देता था।
जानकारी मिलने पर जब पिता दिल्ली आया तो यहां भी वह फ्लैट में नहीं मिली तो पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया यह भी जा रहा है कि पहले श्रद्धा ने मां से फोन पर कहा था कि आफताब उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। मां की मौत हो जाने के बाद इसका जिक्र उसने अपने पिता से भी किया था।
दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अंकित ने बताया कि 18 मई को झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा हत्या कर दी थी। इसके बाद उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। शव को आरी से काटा गया था। दुर्गंध न आए इसीलिए वह एक नया फ्रिज लाया और सभी टुकड़े उसमें रख दिया।
आरोपी इतना शातिर था कि दुर्गंध न आए इसलिए वह फ्रिज के आसपास अगरबत्ती भी सुलगाता था। पुलिस ने यह भी बताया कि वह हर रात को 2 बजे घर से निकलता था और शव के टुकड़ों को दिल्ली के इलाकों में ठिकाने लगाता था। आरोपी ने हैवानियत और दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए प्रेमिका के हाथों के तीन टुकड़े कर पैर के भी 3 टुकड़े कर डाले थे।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा यह भी किया कि वह उसे मारना नहीं चाहता था लेकिन दोनों में अक्सर झगड़ा होने लग गया था क्योंकि वह शादी के लिए अधिक दबाव बनाने लग गई थी। आफताब यह भी बताया कि उसके कई दूसरी लड़कियों से भी रिश्ते थे जिस कारण श्रद्धा को उस पर अधिक शक हो रहा था। अक्यर विवाद के कारण ही आफताब ने उसकी हत्या की।
ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : हाईकोर्ट से डेराप्रमुख राम रहीम को राहत, पैरोल के खिलाफ दायर याचिका खारिज