होम / Shreyas Talpade Heart Attack : 47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक

Shreyas Talpade Heart Attack : 47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Shreyas Talpade Heart Attack, मुंबई : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (47) को हार्ट अटैक आने की सूचना पर एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप है। बता दें कि श्रेयस दिनभर अपनी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग में व्यस्त थे कि इसके बाद उन्हें अटैक आ गया और वे बेहोश हो गए। इस कारण उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। अब वे ठीक बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शूटिंग के बाद वो सेट पर सभी से मजाक कर रहे थे। शूटिंग के बाद शाम को वे घर गए और आते ही उन्होंने अपनी पत्नी को अपने स्वास्थ्य के सही न होने के बारे में बताया जिस कारण जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो वे वह रास्ते में ही बेहोश हो गए। देर रात ही उनकी सर्जरी की गई। डाक्टरों का कहना है कि श्रेयस की हालात अभी स्थिर है, लेकिन अभी वे आईसीयू में ही रहेंगे।

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

आपको यह भी बता दें कि अभिनेता श्रेयस तलपड़े 20 वर्षों से एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक अच्छी फिल्में की हैं। जैसे इकबाल, हाउसफुल 2, ओम शांति ओम और गोलमाल रिटर्न्स। एक्टर पिछले 20 वर्षों से एक्टिंग कर रहे हैं।

‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं अभिनय

बता दें कि इस समय श्रेयस फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ कार्य कर रहे हैं, फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और कृष्णा अभिषेक सहित जैसे बड़े एक्टर नजर आएंगे। मानना है कि उक्त फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Housefull 5 : फिल्म का दर्शकों को जून 2025 तक करना होगा इंतजार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT