होम / Sidhu Moosewala New Song VAAR : सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद दूसरा गीत ‘वार’ रिलीज

Sidhu Moosewala New Song VAAR : सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद दूसरा गीत ‘वार’ रिलीज

• LAST UPDATED : November 8, 2022

इंडिया न्यूज, Sidhu Moosewala New Song VAAR : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) की हत्या के बाद उनका दूसरा गीत श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रिलीज किया गया है। बता दें कि आज सुबह सिद्धू मूसेवाला के यू-ट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया। रिलीज के मात्र 1 मिनट में 1.96 लाख लाइक और 1.69 व्यूज मिल चुके थे, वहीं रिलीज के 20 मिनट की बात करें तो 10.94 लाख लोगों के लाइक मिले जोकि अपने आप में एक बड़ी बात है।

वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया

इस गीत का टाइटल है ‘वार’ (Vaar) रखा गया हैै, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया था। यह उनकी मौत के बाद दूसरा गीत है, जिसे आज रिलीज किया गया। इस गीत का फैंस भी काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे।

Sidhu Moosewala New Song VAAR

Sidhu Moosewala New Song VAAR

हरि सिंह नलवा थे महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष

मालूम रहे कि सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे। महान लड़ाके हरि सिंह नलवा ने पठानों के विरुद्ध कई युद्धों का नेतृत्व किया। इतना ही नहीं महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलाई। हरि सिंह नलवा का नाम भारत के श्रेष्ठ योद्धाओं में लिया जाता है। एक और बात हरि सिंह नलवा की सामने आई है कि एक बार जब नलवा महाराजा रणजीत सिंह के साथ शिकार पर गए थे तो उस दौरान उनके सामना शेर आ गया, लेकिन हरि सिंह नलवा घबराए नहीं बल्कि मुकाबला करते हुए शेर का जबड़ा ही हाथों से चीर दिया।

Sidhu Moosewala New Song VAAR

Sidhu Moosewala New Song VAAR

पहला गीत कर दिया गया था बैन

आपको यह भी जानकारी दे दें कि गायक की मौत के बाद पहला गीत एसवाईएल पर रिलीज किया गया था लेकिन उसे बैन कर दिया गया वहीं आज सिद्धू मूसेवाला का मौत के बाद दूसरा गीत वार रिलीज किया गया है।

ये भी पढ़ें : Dastaan E Rohnaat : हरियाणा के सूरमाओं की कुर्बानी को किया याद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT