होम / Snowfall in Himachal : बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 200 सड़क मार्ग अवरुद्ध

Snowfall in Himachal : बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 200 सड़क मार्ग अवरुद्ध

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2023

इंडिया न्यूज, Snowfall in Himachal : हिमाचल के मौसम में एक बार फिर तेजी के साथ परिवर्तन देखने को मिला है। बता दें कि शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति, मंडी और किन्नौर सहित कई जगह बर्फबारी हो रही है जिस कारण 3 नेशनल हाईवे सहित 200 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इतना ही नहीं भारी बर्फबारी के कारण 487 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं। इधर शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू की बात करें तो यहां शुक्रवार अलसुबह पहली बर्फबारी हुई जिस कारण पर्यटकों के चेहरों पर खास रौनक नजर आई।

कुफरी, नारकंडा में कल से जारी है बर्फबारी

Snowfall in Himachal

Snowfall in Himachal

उधर, कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में गुरुवार रात से ही बर्फबारी हो रही है जिस कारण ठंड में काफी ईजाफा हो गया है। लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते नजर आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त अधिक बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला के लिए बसों को जाने की मनाही कर दी गई है। वहीं शिमला में बर्फबारी के चलते शहर के होटलों में बुकिंग काफी बढ़ गई है जिससे कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक देखी जा रही है।

इतना रहा न्यूनतम तापमान

  1. डलहौजी -0.1
  2. कुफरी -1.2
  3. शिमला 1.4
  4. नारकंडा -2.8
  5. कल्पा -2.6
  6. कुकुमसेरी -4.2
  7. धर्मशाला 5.2
  8. केलांग -6.3

यह भी पढ़ें : Sharad Yadav Passed Away : नहीं रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT