होम / Snowfall in Manali : मनाली में लगातार बर्फबारी, तापमान माइनस में

Snowfall in Manali : मनाली में लगातार बर्फबारी, तापमान माइनस में

• LAST UPDATED : February 10, 2023

इंडिया न्यूज, Kullu (Snowfall in Manali) : हिमाचल के जिला कुल्लू के मनाली में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानों इलाकों में बारिश जारी है। बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड में एक बार फिर इजाफा हो गया है। इस कारण प्रशासन ने लोगों और सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मनाली-लेह हाईवे बंद

बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे को फिलहाल आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। अब नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।

जानिए इतने फुट बर्फ जमी

डीएसपी मनाली हेम चंद वर्मा ने बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर 3 फुट तक बर्फ जम चुकी है वहीं सोलंग वैली में डेढ़ फुट और कोठी बैरियर में लगभग 2 फुट बर्फ जमी है।

यह भी पढ़ें: Hospital New Dress Code : प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू

यह भी पढ़ें: Turkey Syria Earthquake Death Toll Updates : मौत का आंकड़ा पहुंचा 21 हजार के पार, हालात दयनीय

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: