होम / Surya Grahan Mela Kurukshetra : ब्रह्मसरोवर पर लगेगा सूर्यग्रहण मेला, इतने लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे, एडवाइजरी जारी

Surya Grahan Mela Kurukshetra : ब्रह्मसरोवर पर लगेगा सूर्यग्रहण मेला, इतने लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे, एडवाइजरी जारी

BY: • LAST UPDATED : October 22, 2022

इशिका ठाकुर। Haryana News (Surya Grahan Mela Kurukshetra): दिवाली के अगले दिन यानि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होगा। इसलिए कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर इस दिन सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवसर पर देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसके मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेले में आने वाले ट्रैफिक के अतिरिक्त अन्य ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।

कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाए

Surya Grahan Mela Kurukshetra

Surya Grahan Mela Kurukshetra

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया (SP Surendra Singh Bhauria) ने बताया कि 25 अक्टूबर, 2022 को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में आने वाले तथा कुरुक्षेत्र शहर से होकर गुजरने वाले वहां चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है, ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाए हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे। 24 व 25 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों से केवल सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले यात्री वाहनों व आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलैंस, फायर बिग्रेड व क्रेन को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन कुरुक्षेत्र की तरफ नहीं आएगा।

SP Surendra Singh Bhauria

SP Surendra Singh Bhauria

5 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी

जिला पुलिस द्वारा सूर्यग्रहण मेले तथा त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 आईपीएस अधिकारियों के दिशा-निर्देश में व 35 उप पुलिस अधीक्षकों की देख-रेख में करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिले में प्रवेश करने के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर 22 नाके लगा दिए गए हैं।

30 पार्किंग स्थल बनाए गए

मेला स्थल ब्रह्मसरोवर व शहर के एरिया में 112 नाके लगाये गये हैं। मेला स्थल को 20 सैक्टरों में बांटा गया है। मेले के दौरान असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखने के लिए व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर 30 पार्किंग स्थल बनाए गये हैं। इसके अतिरिक्त कमांडो दस्ता व बम निरोधक दस्ता की 3 टीमें अपने-अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ ब्रह्मसरोवर पर पंहुच गई हैं तथा मेले के एरिया में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Festival Season : मिलावटखोरों को नहीं बख्शेगी सरकार : मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें : Haryana Government’s Decision on Diwali : प्रदेश में भाईदूज को भी स्कूल बंद रहेंगे

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: