इंडिया न्यूज, New Delhi (Sonia Gandhi) : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उन्हें बुखार की शिकायत थी जिसके बाद गुरुवार को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें रखा गया। सर गंगाराम अस्पताल की ओर से जानकारी सामने आई है कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरुप बासु की निगरानी में चल रहा है।
बता दें कि उन्हें 2 मार्च को बुखार आने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और कई जांच के दौर से गुजर रही हैं। उनकी हालत स्थिर है।
आपको बता दें कि सोनिया गांधी की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। वह ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए गए हुए हैं। उन्होंने वहां कहा कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है।
यह भी पढ़ें : Blinken, Lavrov Talk At G20 Meeting Delhi : रूस-यूक्रेन जंग को जल्द खत्म किया जाए : अमेरिकी विदेश मंत्री