इंडिया न्यूज, New Delhi (SP Singh Baghel on India News Manch): विचारों का महामंचन इंडिया न्यूज़ मंच पर कानून और न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बड़े बेबाकी से अपने विचारों को साझा किया। आगमी 2024 के लोकसभा चुनाव के प्लान के लिये जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ” जो फौजें शांतीकाल में अपना पसीना बहा लेती हैं तो उन्हें युद्धकाल में खून नहीं बहाना पड़ता। गरीबों और लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, कानून व्यवस्था, जैसे बाबा का बुलडोजर और बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष परिश्रम कर रहे हैं उससे निश्चित तौर पर 2024 में कमल खिलेगा।
India News Manch पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया-कोरोना से जुड़े सभी इंतज़ाम कर रहे
'Predicted Akhilesh Yadav's & Mayawati's political fallout well in advance’: Union Minister SP Singh Baghel (@spsinghbaghelpr) roasts UP Gathbandhan at #IndiaNewsManch
Watch live on #NewsX TV & #NewsX YouTubehttps://t.co/gg6oXTY5Di…
(@DailyhuntApp @NewsX @IndiaNews_itv) pic.twitter.com/l9I5BXGCTo
— NewsX World (@NewsX) December 22, 2022
यह भी पढ़ें : India News Manch पर पहुंचे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, भाजपा महासचिव राम माधव पर लगाया बड़ा आरोप
यूपी चुनाव के रोचक तथ्य बताते हुए बघेल ने कहा कि चूंकि सपा और बसपा एकजुट हो गए थे तो 2022 के उपचुनाव में मुझे करहल चुनाव लड़ने भेजा गया और वहां इसकी वजह से यादव vs बघेल चुनाव हो गया। मेरी पर्सनेलिटी पर करहल सूट कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अकेला ऐसा नेता हूं जिसे भारतीय जनता पार्टी 10 साल में 5 चुनाव लड़वा रही है।