होम / सबसे खराब दौर में श्रीलंकाई क्रिकेट, भारत के खिलाफ सीरीज पर दिखेगा असर !

सबसे खराब दौर में श्रीलंकाई क्रिकेट, भारत के खिलाफ सीरीज पर दिखेगा असर !

• LAST UPDATED : July 9, 2021

श्रीलंकाई क्रिकेट हाल के दिनों में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका की टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और ये श्रीलंका क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी समस्या है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का मौजूदा खिलाड़ियों के साथ चल रहे विवाद का असर भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी दिख सकता है.  मेजबान श्रीलंका भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में दूसरे दर्जे की टीम को मैदान में उतार सकती है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए कोलंबो पहुंच चुकी है.

भारत के खिलाफ दौरे के लिए श्रीलंका ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट इंग्लैंड में चल रही सीरीज के खत्म होने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहा है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अभी तक बोर्ड के साथ अपने आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किए हैं, जिसका सिलेक्टर्स को इंतजार है. यदि कुसल परेरा की अगुवाई वाली टीम यदि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करती है तो वो श्रींलका क्रिकेट भारत के खिलाफ दूसरे दर्जे की टीम उतारेगा। श्रीलंकाई अखबार डेली एफटी की एक रिपोर्ट के अनुसार एसएलसी के सिलेक्टर्स के अध्यक्ष प्रमोद विक्रमसिंघे ने पुष्टि की है कि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने वाले खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT