होम / Stock Market सेंसेक्स 1348 पॉइंट टूटा

Stock Market सेंसेक्स 1348 पॉइंट टूटा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 14, 2022

Stock Market 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Share Market Update Today : भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट दर्ज की गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE का sensex 1348 अंक टूटकर 56,804 पर कारोबार कर रहा। आज sensex शुक्रवार से 1,432 अंक नीचे 56,720 पर खुला था। इसने 57,140 का ऊपरी स्तर और 56,720 का निचला स्तर पहले घंटे में ही टच कर लिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का nifty 410 अंक टूटकर 16,964 पर कारोबार कर रहा है। यह 17,076 पर खुला था और 16,915 का निचला तथा 17,099 का ऊपरी स्तर बनाया। इससे निवेशकों को पहले ही मिनट में 4 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

sensex के 30 शेयर्स में केवल TCS ही बढ़त में Stock Market Update Today

sensex के 30 Share में केवल TCS ही बढ़त में है, बाकी 29 शेयरों में गिरावट है। बैंकिंग शेयर्स जमकर टूटे हैं। SBI 4%, HDFC 3% और ICICI बैंक का शेयर 3.50% टूटा है और गिरने वाले स्टॉक्स में अल्ट्राटेक, डॉ. रेड्‌डी, लार्सन एंड टुब्रो,Tata Steel, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, (Stock Market Update Today) बजाज फिनसर्व और HDFC बैंक के शेयर 3-3% से ज्यादा टूटे हैं। एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, मारुति, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो नेस्ले के शेयर्स 2-2% टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

Also Read: Uttarakhand Assembly Elections 2022 सभी 70 सीटों पर मतदान आज, सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी

Also Read: Coronavirus Omicron Variant India थम रही तीसरी लहर, मात्र 34,113 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Stock Market