इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Stock Market शेयर बाजार आज हफ्ते के पहले दिन हरे निशान में बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 389 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर रहा। बता दें कि सुबह सेंसेक्स 530 अंक नीचे 55,329 पर खुला था। पहले घंटे में इसने यही ऊपरी और 55,073 का निचला स्तर बनाया। Stock Market Today
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण चारों ओर बिकवाली थी, लेकिन दोपहर को बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने लगा और धीरे-धीरे बाजार हरे निशान में आ गया। हालांकि बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा।
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,328 अंकों की तेजी के साथ 55,858 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421 अंक बढ़त के साथ 16,669 पर बंद हुआ था।
Also Read: School Timing Changed हरियाणा में अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल