होम / Stock Market Closed On Green Mark सेंसेक्स 1223 अंक बढ़ा, निवेशकों को इतने लाख करोड़ का लाभ

Stock Market Closed On Green Mark सेंसेक्स 1223 अंक बढ़ा, निवेशकों को इतने लाख करोड़ का लाभ

• LAST UPDATED : March 9, 2022

Stock Market Closed On Green Mark

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Stock Market Closed On Green Mark सप्ताह के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और बढ़त के साथ कारोबार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की बढ़ौत्तरी करते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंक उछला और भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार में आई इस जोरदार तेजी के चलते निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। Bombay Stock Exchange

इतने पर खुला था बाजार

इससे पहले कारोबार की शुरूआत में बीएसई का सेंसेक्स 148 अंक बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। बीते कारोबारी सत्र यानि मंगलवार बीएसई का सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था।

इन शेयरों में उछाल

आज कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई, रिलायंस और टेक महिन्द्रा के शेयरों में बढ़ौतरी रही। रिलायंस और टेक्स महिन्द्रा के शेयरों में 4% की तेजी आई। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात की जाए तो उसमें एशियन पेंट्स, कोटक बैंक,नेस्ले, एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं। इसके अलावा एचसीएल टेक, इंफोसिस, सनफार्मा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डी, टीसीएस और पावरग्रिड में भी उछाल आया।

Read More: Today Gold Silver Price 9 March 2022 सोना हुआ 55 हजार के पार

Connect With Us : Twitter Facebook