होम / Stock Market Closed On Red Mark सेंसेक्स 145 अंकों पर फिसला

Stock Market Closed On Red Mark सेंसेक्स 145 अंकों पर फिसला

• LAST UPDATED : February 16, 2022

Stock Market Closed On Red Mark

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Stock Market Closed On Red Mark हरे निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) की बात की जाए तो यह 145 अंक फिसलकर 57,997 पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक टूटा यानि 17,322 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआत मजबूत, मगर बाद में गिरावट (Stock Market Closed)

बुधवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें गिरावट शुरू हो गई। सेंसेक्स ने पहले 238 अंक की तेजी के साथ 58,380 के स्तर पर कारोबार किया, जबकि निफ्टी ने 76 अंकों की बढ़त हासिल कर 17,428 के स्तर पर खुला था। लेकिन बाद में कारोबार ने तेजी गंवा दी और सेंसेक्स 355 अंक यानी 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 57,786.63 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 78.45 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 17,274 के स्तर पर पहुंच गया।

कल रही थी शेयर बाजार में तेजी ( Stock Market Closed Today)

कल यानि मंगलवार को शेयर बाजार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने लंबी छलांग लगाई थी। जहां एक ओर बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स (nifty index) 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More: State Assembly Election भाजपा की सरकार बनी तो माफिया पंजाब छोड़ेगा : मोदी

Also Read: Azaan controversy in MP लाउडस्पीकर से अजान हुई तो हम भी बजाएंगे तेज गाने

Connect With Us: Twitter Faceboo

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox