Stock Market Closeed 2 March 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Stock Market Closeed 2 March 2022 शेयर मार्कीट भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 778 पॉइंट्स (1.38%) टूटकर 55,468 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188 अंक (1.12%) टूटकर 16,606 पर बंद हुआ। बता दें कि सोमवार को लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप जो 252.36 लाख करोड़ रुपए था, आज 251.75 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर गिरावट में और 8 बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वालों में कउकउक बैंक का शेयर 3.43% टूटा है जबकि ऌऊऋउ बैंक 3.3% गिरा है। Share Market Today
SBI का शेयर 1.7% नीचे रहा। ज्यादा गिरने वालों में एशियन पेंट्स, सनफार्मा, डॉ. रेड्डी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक बैंक रहे। इनमे 2 से 5% की गिरावट रही। इसके अलावा एयरटेल टेक महिंद्रा हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व भी गिरकर बंद हुए।
गौरतलब है कि मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था। वहीं इससे पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर बंद हुआ था।
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…