होम / Stock Market Daily Update उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बज़ार, सेंसेक्स 220 अंक नीचे वहीं निफ्टी भी 55 अंकों की गिरावट पर

Stock Market Daily Update उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बज़ार, सेंसेक्स 220 अंक नीचे वहीं निफ्टी भी 55 अंकों की गिरावट पर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 10, 2021

Stock Market Daily Update

 इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 10 दिसंबर को नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच भारतीय शेयर बाजार की भी कमजोर शुरूआत हुई है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 220 पॉइंट्स गिरकर 58,486 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 17463 पर डटा है। आज बैंकिंग शेयर्स में भी दबाव देखा जा रहा है।

Also Read : Petrol Diesel Price Daily Update जानिए देश में पेट्रोल और डीजल के क्या भाव आज?

आज स्टार हेल्थ के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग है जिसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और महज 0.79 गुना सब्सक्राइब हो सका था। वहीं आज कारोबार के दौरान रिलायंस, पेटीएम, गो फैशन इंडिया, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, आईआईएफएल फाइनेंस, इंफोसिस और बजाज इलेक्ट्रिकल्स जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा।

इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 111 पॉइंट्स नीचे 58,696 पर खुला था। दिन में इसने 58,755 का ऊपरी स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 शेयर्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं जबकि 15 शेयर्स बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और मारुति आदि रहे। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टेक महिंद्रा आदि हैं।

157 की बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार (Stock Market Daily Update)

एक दिन पहले सेंसेक्स 157 पॉइंट्स बढ़कर 58,807 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक बढ़कर 17,516 पर बंद हुआ था। कल वोडाफोन आइडिया का शेयर 15% बढ़कर 16.43 रुपए पर बंद हुआ।

Read More : भारत से International Flights पर जनवरी 2022 तक रोक

Connect With Us: Twitter Facebook