Stock Market Opening Bell
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Stock Market Opening Bell : वैश्विक शेयर बाजार में सहित भारत के शेयर बाजार में ओमिक्रॉन की वजह से हो रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार सुबह घरेलू बाजार में थम गया। सोमवार के मुकाबले आज भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में जोरदार वापसी की। 21 दिसंबर की सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 56,429 पर पहुंच गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 210 अंकों पर सुबह कारोबार कर रहा है। कारोबार के शुरूआती पहले मिनट में निवेशकों की संपत्ति 3.05 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है,जोकि सोमवार का काफी घाटे में थी।
कल के मुकाबले मंगलवार की सुबह जब शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत हुई तो सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त लेते हुए दिखाई दिये। सुबह के समय कारोबार के बढ़ने वाले शेयरों में मुख्यता में टाइटन, HCL टेक, ICICI बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो हैं, इनमें आज सुबह के कारोबार में 2-2 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई है। जबकि एयरटेल,TCS, इंफोसिस, HDFC बैंक, रिलायंस, SBI और सन फार्मा शेयर के एक से दो प्रतिशत बढ़कर आज सुबह कारोबार कर रहे हैं।
मंगलवार की सुबह कारोबार में तेजी के साथ इसकी कल लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी इजाफा दिखाई दिया है। सुबह के समय कारोबार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो सोमवार को 252.57 लाख करोड़ रुपए पर था।
50 कंपनियों की लिस्टड वाली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी के कारोबार में भी आज सुबह तेजी दर्ज हुई है। निफ्टी मंगलवार सुबह 210 अंकों की बढ़त के साथ 16,831 पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह के समय कारोबार में निफ्टी में लिस्टड 50 कंपनियों में से 48 कंपनियों के शेयर में तेजी दिखी है,जबकि दो के शेयरों में दिरावट दर्ज हुई है। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, मिड कैप इंडेक्स, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स 1.50% से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आज के कारोबार के उपेक्षा कल के शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में दिरावट के साथ बंद हुए थे। कल यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,189.73 (2.09%) गिरकर 55,822.01 पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी भी 371.00 (2.18%) की गिरावट के साथ 16,614.20 अंक पर बंद हुआ था।
Read More : Weather North India Update कश्मीर से राजस्थान तक बढ़ी कंपकंपी, शीतलहर का अलर्ट जारी