इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Stock Market Update यूक्रेन संकट के बीच लगातार आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक ऊपर 53,958 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेज का निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 16164 पर है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है और रियल्टी इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ है। इनके अलावा आटो शेयरों में भी बिकवाली है। एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं। ज्यादातर शेयर्स आज बढ़त में हैं। टेक और फार्मा स्टॉक्स बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं।
सेंसेक्स आज 369 अंक ऊपर 53,793 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 53,830 का ऊपरी स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल 8 गिरावट में हैं जबकि 22 बढ़त में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में डॉ. रेड्डी, इंफोसिस, सनफार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, HCL टेक और पावरग्रिड में करीबन एक-एक पर्सेंट की तेजी है। HDFC, TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, बजाज फिनसर्व और विप्रो के भी शेयर बढ़त में हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, नेस्ले, एयरटेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और HDFC बैंक हैं।
वहीं निफ्टी 16,078 पर खुला था। शुरूआती समय में निफ्टी 16,094 का ऊपरी और 15,990 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल तेजी में हैं। निफ्टी के कुल 50 स्टॉक्स में से 38 तेजी में और 11 नीचे कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और नेस्ले हैं। बढ़ने वालों में अडाणी पोर्ट, टेक महिंद्रा, भारत पेट्रोलियम, इंफोसिस, सनफार्मा और अन्य हैं।
Also Read: Corona Analysis India थमती तीसरी लहर में हल्का उतार-चढ़ाव जारी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…