होम / Stone pelting at Golden Temple Mail : गोल्डन टेंपल मेल पर पथराव, यात्रियों में दहशत

Stone pelting at Golden Temple Mail : गोल्डन टेंपल मेल पर पथराव, यात्रियों में दहशत

BY: • LAST UPDATED : May 14, 2023
  • ट्रेन के शीशे तो टूट गए लेकिन कोई यात्री घायल नहीं हुआ

India News (इंडिया न्यूज), Stone pelting at Golden Temple Mail, अमृतसर : शनिवार रात को मुंबई से अमृतसर आ रही गोल्डन टेंपल मेल पर कुछ लोगों की तरफ से पथराव किया गया। गनीमत रही कि पथराव के दौरान ट्रेन के शीशे तो टूट गए लेकिन कोई यात्री घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मुंबई से अमृतसर आ रही गोल्डन टेंपल मेल गाड़ी संख्या 12903 पर शनिवार रात जब ब्यास रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तो कुछ ही मिनट बाद पथराव हुआ। जब ट्रेन रात 11.23 बजे अमृतसर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

12 मई को मुंबई से चली थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार 12 मई को ट्रेन मुंबई से रवाना हुई थी। ब्यास के पास जब ट्रेन पर पथराव हुआ तो इस घटना में ट्रेन के में डबल लेयर कांच होने के कारण पैसेंजर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। खिड़कियों की बाहरी परत टूटी, लेकिन अंदर के शीशों में सिर्फ क्रैक आए। जिससे पैसेंजर्स को नुकसान होने से बच गया। अगर भीतरी कांच भी टूट जाता तो अंदर बैठे पैसेंजर्स कांच व पत्थरों से चोटिल हो सकते थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT