India News (इंडिया न्यूज़ ), Sudan violence Update, खार्तूम: युद्ध ग्रस्त सूडान में 72 घंटे के सीजफायर पर सहमति बनी है। बड़ी संख्या में विदेशियों के पलायन के बाद सीजफायर का निर्णय लिया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि सूडान में पिछले कुछ दिन से सेना व पैरा-मिलिट्री की आपसी लड़ाई में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। सूडान में भारत के भी हजारों लोग फंसे हैं और सीजफायर लागू होने के बाद उनका जल्द रेस्क्यू शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।
एंटनी ब्लिंकन ने ऐलान कर कहा कि बीते 48 घंटे की वार्ता के बाद सूडान आर्म्ड फोर्सेस और रेपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) राष्ट्रव्यापी सीजफायर करने के लिए सहमत हो गई हैं। सीजफायर 24 अप्रैल की आधी रात से शुरू होकर अगले 72 घंटे तक चलेगा। सूडान से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। सीजफायर लागू होने के साथ ही भारत जल्द ही इस अफ्रीकी देश में फंसे अपने लोगों का रेस्क्यू अभियान शुरू कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में कल कहा था कि ‘सूडान में फंसे भारतीयों के लिए केरल के बेटे और हमारी सरकार के मंत्री मुरलीधरन की देखरेख में हमने ‘आॅपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। बता दें देश में तनाव, हिंसा व असुरक्षित एयरपोर्ट की वजह से विदेशी नागरिकों को निकालना मुश्किल हो रहा है।
इस बीच अर्धसैनिक बल व आरएसएफ राजधानी खार्तूम में मुख्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है। फंसे विदेशी नागरिकों में लगभग 3,000 भारतीय हैं। वहीं, केरल के 48 वर्षीय अल्बर्ट आॅगस्टाइन की गोली लगने से मौत हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के अनुसार, सूडान में हुई हिंसा में अभी तक 427 लोगों की मौत हुई है और 3700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में खार्तूम में मौजूद मिस्त्र के दूतावास के एक अधिकारी भी शामिल हैं, जो अपने कार्यालय से घर लौटते समय हिंसा की चपेट में आ गए। अभी तक सूडान से विभिन्न देशों के 4 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका है।
यह भी पढ़ें : NIA Raids on PFI : पीएफआई के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी
यह भी पढ़ें : Weather Update 25 April : कुछ राज्यों में बारिश व ओले गिरने का अनुमान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…