होम / Sudhu Moosewala Mother Pregnant : फ‍िर गूंजेगी क‍िलकार‍ियां, IVF से मां चरण कौर देंगी अगले माह बच्‍चे को जन्‍म

Sudhu Moosewala Mother Pregnant : फ‍िर गूंजेगी क‍िलकार‍ियां, IVF से मां चरण कौर देंगी अगले माह बच्‍चे को जन्‍म

• LAST UPDATED : February 27, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Sudhu Moosewala Mother Pregnant, चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर में अगले माह यानी मार्च में एक बार फिर किलकारिंयां गूजने वाली हैं। जी हां, मूसेवाला की मां चरण कौर इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक की सहायता से अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस कारण घर में खुशी का माहौल है। इस बारे में मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने पुष्टि की है।

मालूम रहे कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की एक ही संतान थी और मई 2022 में उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्‍या के बाद सिद्धू के माता-पिता काफी पड़ गए थे। इस कारण उन्होंने उक्त तकनीक का सहारा लिया और अब वे जल्‍द ही फ‍िर से मां-पिता बनने जा रहे हैं।

क्या होती है आईवीएफ तकनीक

आपको बता दें कि आईवीएफ का मतलब होता है इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ( IVF)। इस प्रोसेस से बच्चों की चाह रखने वाले कई कपल की इच्‍छा पूरी होती है। इस तकनीक को टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम से भी जाना जाता है। जब शरीर अंडों को निषेचित करने में विफल रहता है तो उन्हें लैब में आर्टिफिशियल तरीके से न‍िषेचित किया जाता है। जब अंडे निषेचित हो जाते हैं तो भ्रूण को मां के गर्भाशय यानी यूट्रस में ट्रांसफर किया जाता है। आईवीएफ में महिला के अंडों और पुरूष के शुक्राणुओं के साथ म‍िलाया जाता है।

गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मशूहर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था। गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Day 15 Updates : दिल्ली कूच पर मीटिंग आज-फैसला कल

यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Election Result 2024 LIVE Updates : मतदान जारी, शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT