इंडिया न्यूज, New Delhi (Suffocation Incident in Delhi) : दिल्ली में आज एक बड़े हादसे ने सबकी रूह को कंपा दिया है। जी हां, जिस किसी को भी इस हादसे के बारे में पता चला तो वह सन्न रह गया। जानकारी के अनुसार शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार मच्छर मारने वाली कॉइल जलाकर सोया था लेकिन सुबह नहीं उठा। जी हां, यहां एक परिवार कॉइल जलाकर सो रहा था कि तभी कॉइल रात में एक गद्दे पर गिर गई, जिस कारण कमरे में धुआं ही धुआं फैल गया और पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है।
वहीं आईटीजी क्राइम हिमांशु मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 9 बजे थाना शास्त्री पार्क में पीसीआर से कॉल आई कि शास्त्री पार्क में एक घर में आग लग गई है। मौका स्थल पर जाकर देखा गया तो 9 लोग बेसुध दिखे जिनमें से 6 सदस्यों की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने सभी 6 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। माना गया है कि एक रिसर्च के मुताबिक एक कॉइल 100 सिगरेट के बराबर कहते हैं। इसमें से करीब पीएम 2.5 धुआं निकलता है जो काफी हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है। इसलिए सभी को भविष्य में इस बारे में अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है।