इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sukanya Samriddhi Yojana : बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार की ओर से विभिन्न तरह की योजनाएं चल रही है। लेकिन आज हम बात करेंगे सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के बारे में। इस योजना के अंतर्गत कुछ नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनका आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।
इस स्कीम के तहत महज 100 रुपये की रोजाना बजत पर आप अपने बेटियों के बहते भविष्य के लिए 15 लाख रुपये तक सुनिश्चित कर सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana) इसके तहत 10 वर्ष के आयु से पहले बेटियों का खाता खोला जाता है। पहले बेटी 10 साल में ही खाते को आॅपरेट कर सकती थी लेकिन नए नियमों के तहत 18 साल की उम्र से पहले बेटी को खाता आपरेट करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उससे पहले अभिभावक ही खाते को आॅपरेट करते रहेंगे।
इस स्कीम के तहत एक फैमिली से केवल दो ही बच्चियों का खाता खोला जा सकता है। अगर एक ही माता-पिता के तीन बच्चियां है तो इसमें से 2 ही बेटियों का खाता खोलने का प्रावधान है। (Sukanya Samriddhi Yojana) इस स्कीम में बच्चियों के जन्म से 10 वर्ष की आयु के बीच में 250 रुपए जमा करने के साथ इस स्कीम से जुड़ सकते हैं।
यह योजना में निवेश करने के लिए किसी भी बैंक या पोस्ट आॅफिस में अपना एकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में कम बचत में अधिक राशि मिलता है। (Sukanya Samriddhi Yojana) यह योजना बेटियों को बढ़ावा देने में भी योगदान दे रही है। वहीं इसमें निवेश किए जाने वाले राशि बच्ची की 21 साल के उम्र में बच्ची खुद से पैसा निकाल सकती है।
चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किये जा सकते हैं। वहीं इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस योजना में जमा किये जाने वाली राशि 9 साल 4 महीने में डबल रोल हो जाती है।
इस योजना में यदि आप प्रति महीने 3000 रुपये निवेश किये जाने पर आपको 7.6 फीसदी चक्रविधि ब्याज मिलेगा। इस प्रकार बच्चियों के 21 वर्ष की आयु होने पर कंपाउंड इंटरेस्ट समेत मेच्योरिटी करीब 15,22,221 रुपये की भारीभरकम रकम मिलेगी। इस से शादी-विवाह व शिक्षा में उपयोग किया जा सकता है।
Also Read: karnataka Hijab Controversy विदेश मंत्रालय बोला- ड्रेस कोड पर प्रायोजित कमेंट न करें
Also Read: Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस