नई दिल्ली। कांग्रेस को जल्द ही लग सकता है एक और बड़ा झटका अभी हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले सुनील जाखड़(Sunil Jakhar) जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते है. इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ ने सोनिया गांधी से अपील कर कहा था पंजाब को बख्श दीजिए।
राहुल गांधी को सुनील जाखड़ ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा, कहा- अगर आप दुश्मन और दोस्त की पहचान नहीं कर सकते तो कम से कम Liability और Asset की पहचान करना सीख लें । साथ ही 13 से 15 अप्रैल तक चल रहे राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर पर कहा कम से कम नाम तो सही से रख लिया होता. इसका नाम चिंतन शिविर नहीं. बल्कि चिंता शिविर होना चाहिए था. कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए, कहा – पार्टी में कुछ नेताओं की नियत नहीं है पार्टी को बचाने की. कम से कम इस शिविर में 1 कमेटी इस पर चर्चा करने के लिए बनानी चाहिए थी. उत्तर प्रेदश में इतनी बुरी हालत क्यों हुई ?