होम / Bihar Caste Census: बिहार जातीय गणना मामले में नीतीश सरकार को सुप्रीम झटका, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

Bihar Caste Census: बिहार जातीय गणना मामले में नीतीश सरकार को सुप्रीम झटका, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Caste Census,बिहार : बिहार में जातीय गणना मामले में नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कहा कि पटना हाईकोर्ट 3 जुलाई को सुनवाई करेगा। बिहार सरकार हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखे। सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को अब मामले की सुनवाई करेगा।

दअरसल बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचीका दाखिल कर पटना हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनोती दी है। पटना हाई कोर्ट ने जाति आधारित गणना पर अंतरिम रोक लगा दी थी। 4 मई को बिहार सरकार पटना हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। पटना हाई कोर्ट ने जाति आधारित गणना पर रोक लगा दी थी। जातीय गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया था। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस मधुरेश प्रसाद की पीठ ने इस मामले पर बहस पूरी होने के बाद गुरुवार को फैसला सुनाया था।

सरकार को गणना कराने का अधिकार है

पटना हाईकोर्ट में जातीय गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर बहस के दौरान नीतीश सरकार ने कहा कि राज्य सरकार को गणना कराने का अधिकार है। यह जनगणना नहीं है। इसमें आर्थिक रूप से पिछड़े समेत अन्य लोगों की गणना करनी है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना में लोगों से 17 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इनसे किसी की भी गोपनीयता भंग नहीं हो रही है।

वही याचिकाकर्ताओं ने अदालत में दलील देते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं किया कि जातीय गणना क्यों कराई जा रही है। इतना ही नही इसके लिए आपातकालीन फंड से 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि इससे पैसा निकालने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें : Mumbai Terror Attack: अमेरिकी अदालत ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की मंजूरी दी

यह भी पढ़ें : Pakistan PAC Report: पाकिस्तान PAC की र‍िपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से ज्यादा सैलरी मिलती है, पाक सुप्रीम कोर्ट के जज

यह भी पढ़ें : Delhi Riots Case: दिल्ली दंगा मामला: आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT