होम / Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड्स उपलब्ध करवाएं जाएं

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड्स उपलब्ध करवाएं जाएं

• LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज़,(Supreme Court’s strict order, provide free sanitary pads to girl students in schools): सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्कूलों और शिक्षा संस्थानों को छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड्स मुहैया कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी राज्य सरकारों को छात्राओं की सुरक्षा और स्वच्छता का इंतजाम करना होगा। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर की जनहित याचिका पर कहा कि सभी राज्य मेंसुरल पीरियड के दौरान स्वच्छता को लेकर अपनी योजना बताएं। केंद्र सरकार की ओर से भारत की एडिशनल अटॉर्नी जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि वैसे तो स्वास्थ्य सेवा राज्य सूची का विषय है।

योजनाओं पर खर्च होने वाले धन का भी ब्योरा मांगा

लेकिन 2011 से इसके लिए केंद्रीय योजनाएं भी हैं। हमने इसके तहत अपनी योजनाएं और उनका पूरा ब्योरा अपने नोट के जरिए कोर्ट को सौंप दिया है। चीफ जस्टिस की बेंच ने सभी सरकारों से छात्राओं के लिए मासिक धर्म के दौरान सुविधा और सेहत स्वच्छता के लिए बनाई गई योजनाओं पर खर्च होने वाले धन का भी ब्योरा मांगा है। यानी राज्य सरकारें बताएं कि उनकी योजना क्या है और वो उन पर केंद्र की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का कोष खर्च रहे हैं या अपने राजस्व से। इस कवायद का दशक से ज्यादा बीत चुका है। अब हिसाब दें कि मासिक धर्म के दौरान छात्राओं की सुविधा और सेहत को लेकर उन्होंने क्या, कहां, कितना और कैसे धन खर्च किया है? देश भर के स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त कराने का निर्देश देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को चार हफ्ते में यूनिफार्म पॉलिसी बनाने के निर्देश दे दिए हैं। उखक चंद्रचूड़, जस्टिस नरसिम्हा और जस्टिस पारदीवाला बेंच ने कहा कि इस गंभीर मसले पर आवश्यक है कि केंद्र सरकार राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को भी शामिल करे।

इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय में सचिव सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ बातचीत करने के लिए नोडल अधिकारी होंगे। सभी के साथ विचार विमर्श के बाद केंद्र सरकार तीन महीने में अपडेट स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेग

यह भी पढ़ें : Ram Navami violence: रामनवमी हिंसा: एनआईए जांच की मांग वाली बीजेपी विधायक शुभेंदु

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: