इशिका ठाकुर,करनाल: कुछ दिन पहले हथियारों सहित पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों को 10 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में चार में से दो सगे भाइयों गुरप्रीत और अमनदीप को एक बार फिर तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों परमिंदर और भूपेंद्र को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
ज्ञात रहे कि करनाल पुलिस ने इन चारों आरोपियों को 5 मई को बसताडा टोल प्लाजा से उस समय गिरफ्तार किया था जब ये एक जगह खाने के लिए रुके हुए थे। गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों से करनाल पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री उनकी गाड़ी से बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने मधुबन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करके इन्हें कोर्ट में उनको पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन का रिमांड पर भेजा था। जोकि रविवार को समाप्त हो गया।
कोर्ट द्वारा तीन दिन का रिमांड देने के बाद अब करनाल पुलिस आरोपी गुरप्रीत और अमनदीप को तेंलगाना लेकर जाएगी। वहां उनसे पूछताछ की जाएगी। अन्य दो संदिग्ध आंतकी परमिंदर और भूपेंद्र को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन चारों के वकील अंग्रेज सिंह पंन्नू ने कहा कि पुलिस एक बार इनका रिमांड ले चुकी है। अबकी बार हमने रिमांड न देने की बात उठाई थी लेकिन दो को 3 दिन का रिमांड दिया गया है। 18 मई को एक बार फिर से इन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस जांच के बात करें तो ऐसी कई चीजें सामने निकल कर आई है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके मंसूबे कितने खतरनाक थे। पुलिस जांच में आरोपियों ने कबूल किया है कि ये पहले भी वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसी विस्फोटक सामग्री पहुंचा चुके हैं और कई ऐसे फर्जी तरीके से काम कर रहे हैं जो गैरकानूनी है। इस मामले पर पुलिस व जांच एजेंसी काम कर रही है और अभी 3 दिन के रिमांड पर इन दो भाइयों को तेंलगाना में उस स्थान पर ले जाया जाएगा जहां पर यह सामग्री पहुंचाने थी और वहां की पुलिस भी उनसे पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़े : आज का कोरोना अपडेट, भारत में सामने आये 2487 नए मामले
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…