होम / स्विगी अब ड्रोन से करेगी फूड डिलीवरी

स्विगी अब ड्रोन से करेगी फूड डिलीवरी

• LAST UPDATED : May 5, 2022

स्विगी अब ड्रोन से करेगी फूड डिलीवरी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

स्विगी फूड सर्विस समाचार: बेंगलुरु की कंपनी स्विगी ने आज एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब ड्रोन के जरिए फूड डिलीवरी की जाएगी। मई के दूसरे हफ्ते से इसके लिए ट्रायल शुरू किए जाएंगे। स्विगी द्वारा इस कार्य के लिए बेंगलुरु और दिल्ली की 4 नामीं कंपनियों को चुना है। स्विगी ने जैसे ही यह निर्णय लिया तो भारत में भारत में आॅनलाइन फूड मार्केट में तेजी से चर्चा हो रही है।

स्विगी 500 शहरों में कर रही फूड सप्लाई

बता दें कि 2014 में बेंगलुरु से स्विगी कंपनी शुरू हुई थी। कंपनी देश के 500 शहरों में फूड डिलीवरी सर्विस दे रही है। कंपनी की सर्विस का भी लोग खूब आनंद उठा रहे हैं।

मोबाइल या लैपटॉप के जरिये उठा सकते हैं लाभ

आधुनिकता की इस दौड़ में कई लोगों के पास समय का अभाव होने के कारण ऑनलाइन फूड डिलीवरी एक ऐसा सिस्टम बन चुका है, जिसमें आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए फूड को आसानी से अपने घर पर मंगवा सकते हैं। इसके जरिये अपने शहर के किसी भी रेस्टोरेंट का मनपसंद फूड को मंगवाया जा सकता है, जो कुछ मिनटों में सीधा आपके घर पहुंचेगा। खाने का पेमेंट ऑर्डर करते समय या डिलीवरी के बाद भी दिया जा सकता है। भारत में कई कंपनियां स्विगी, जोमैटो, फूडपांडा, डोमिनोज, केएफसी, फासोस, पिज्जा हट हैं जो फूड डिलीवरी सर्विस देती हैं।

यह भी पढ़ें : Karnal Breaking चार संदिग्ध आतंकवादी पकड़े, भारी मात्रा में मिले हथियार

Connect With Us : Twitter Facebook