होम / Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

• LAST UPDATED : November 22, 2021

इंडिया न्यूज, बुराहानपुर।
‘Taj mahal’ In Burhanpur
ताजमहल को देखने के लिए पर्यटक अक्स आगरा की ओर रुख करते हैं और जैसे ही वहां पहुंचते हैं तो सबमें एक ये होड़ नजर आती है कि सभी लोग ताजमहल की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के संचालक ने अपनी पत्नी को ही ‘ताजमहल’ गिफ्ट कर दिया। जी हां, यह असल ताजमहल तो नहीं लेकिन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के स्कूल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपना घर बिल्कुल ताजमहल की तरह बनवाया है।

तीन साल बनने में लगा समय (Taj mahal In Burhanpur)

Taj mahal In Burhanpur

3 साल में बनकर तैयार हुए 4 बेडरूम वाले इस घर को संचालक ने अपने पत्नी मंजूषा को तोहफे में दिया। इस मकान की बाते करें तो इसमें एक बड़ा हॉल, 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर बनाए गए हैं। इसके अलावा किचन, मेडिटेशन रूम और लाइब्रेरी भी है। घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर आॅफ मध्यप्रदेश का अवॉर्ड मिल चुका है।

ये बोले घर के मालिक (Taj mahal In Burhanpur)

Taj mahal In Burhanpur

चौकसे बताते हैं कि उनके मन में हमेशा यह बात घर करती रहती कि आखिरबुरहानपुर में ताजमहल क्यों नहीं बन पाया, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को शाहजहां की तरह ही ताजमहल गिफ्ट करने के बारे में ठान लिया। कई कठिनाइओं और संघर्ष के बाद उन्हें यह ताजमहल जैसा मकान बनाने में कामयाबी मिल गई।

आगरा जाकर पहले ताज महल देखा, फिर इंजीनियरों से कहा वैसा ही बनाएं (Taj mahal In Burhanpur)

Taj mahal In Burhanpur

ताजमहल जैसा घर बनाने वाले कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने बताया आनंद चौकसे ने उन्हें ताजमहल जैसा मकान अपनी पत्नी के लिए बनाने को कहा था। ऐसा घर बनाना मुश्किल काम था लेकिन बाद में इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने भी आगरा जाकर ताजमहल को पूरी तरह से निहारा।

Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन

Connect With Us: Twitter Facebook