इंडिया न्यूज, बुराहानपुर।
‘Taj mahal’ In Burhanpur ताजमहल को देखने के लिए पर्यटक अक्स आगरा की ओर रुख करते हैं और जैसे ही वहां पहुंचते हैं तो सबमें एक ये होड़ नजर आती है कि सभी लोग ताजमहल की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के संचालक ने अपनी पत्नी को ही ‘ताजमहल’ गिफ्ट कर दिया। जी हां, यह असल ताजमहल तो नहीं लेकिन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के स्कूल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपना घर बिल्कुल ताजमहल की तरह बनवाया है।
3 साल में बनकर तैयार हुए 4 बेडरूम वाले इस घर को संचालक ने अपने पत्नी मंजूषा को तोहफे में दिया। इस मकान की बाते करें तो इसमें एक बड़ा हॉल, 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर बनाए गए हैं। इसके अलावा किचन, मेडिटेशन रूम और लाइब्रेरी भी है। घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर आॅफ मध्यप्रदेश का अवॉर्ड मिल चुका है।
चौकसे बताते हैं कि उनके मन में हमेशा यह बात घर करती रहती कि आखिरबुरहानपुर में ताजमहल क्यों नहीं बन पाया, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को शाहजहां की तरह ही ताजमहल गिफ्ट करने के बारे में ठान लिया। कई कठिनाइओं और संघर्ष के बाद उन्हें यह ताजमहल जैसा मकान बनाने में कामयाबी मिल गई।
ताजमहल जैसा घर बनाने वाले कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने बताया आनंद चौकसे ने उन्हें ताजमहल जैसा मकान अपनी पत्नी के लिए बनाने को कहा था। ऐसा घर बनाना मुश्किल काम था लेकिन बाद में इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने भी आगरा जाकर ताजमहल को पूरी तरह से निहारा।
Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…