होम / Teenage Vaccine in Tamil Nadu 100 प्रतिशत स्कूलों के किशोरों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

Teenage Vaccine in Tamil Nadu 100 प्रतिशत स्कूलों के किशोरों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

• LAST UPDATED : January 17, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Teenage Vaccine in Tamil Nadu स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु में 100 प्रतिशत स्कूलों के 15 से 18 वर्ष के सभी छात्रों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दे दी गई है। जिससे राज्य ने 15 से 18 वर्ष के सभी छात्रों का वैक्सीनेशन का पहला दौर पूर्ण कर लिया है। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया गया है। तमिलनाडु में उक्त उम्र के 33.45 लाख बच्चे हैं। राज्य सरकार ने तय समय से पहले ही लक्ष्य को पूरा कर लिया है।

3 जनवरी को शुरू हुआ किशोरों का वैक्सीनेशन (Teenage Vaccine)

ज्ञात रहे कि 25 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन देने की घोषणा की थी। इसके बाद भारत में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के सभी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था। वहीं इस अभियान के शुरू होने के बाद बच्चों में विशेष उत्साह भी देखा गया।

Also Read: Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook