होम / Terrorist attack on army in Poonch : शहीद जवानों में पंजाब के चार जवान

Terrorist attack on army in Poonch : शहीद जवानों में पंजाब के चार जवान

BY: • LAST UPDATED : April 21, 2023
  • आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला

India News (इंडिया न्यूज़), Terrorist attack on army in Poonch, जम्मू-कश्मीर :  सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम व उनकी तस्वीरें जारी की हैं। नगरोटा स्थित सेना की 16वीं कोर के शहीद जवानों चार जवान पंजाब के और एक जवान ओडिशा का है। इनमें हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं।

‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुट

भारतीय सेना के ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ के ट्विटर हैंडल से पुंछ टेरर अटैक के शहीदों की तस्वीरें जारी की गई है। उन्होंने कहा कि ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। आतंकी हमले की जांच के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुंछ भेजी गई है। टीम हमले की विस्तृत जांच करेगी।

आतंकवाद विरोधी अभियानों में तैनात थे जवान

शहीद जवान भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान थे और इस क्षेत्र में उनकी तैनाती आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए की गई थी। जानकारी के अनुसार, हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। दरअसल, आतंकियों का निशाना पूरा का पूरा सेना का काफिला था, लेकिन उस दिन सेना की केवल एक गाड़ी ही उस रास्ते से गुजर रही थी। सेना के जवान उस समय इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेने जा रहे थे।

जी-20 बैठक की तैयारियों में जुटी हैं सुरक्षा एजेंसियां

पुंछ में आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब सभी सुरक्षा एजेंसियां अगले माह कश्मीर में प्रस्तावित जी-20 बैठक को शांत, सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण माहौल में कराने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के नेटवर्क को तबाह करने की एजेंसियों ने तैयारी कर ली है।

पीएएफएफ टीआरएफ से ज्यादा खतरनाक

पीएएफएफ को द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की तर्ज पर ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के सरगनाओं के साथ मिलकर खड़ा किया है लेकिन यह संगठन टीआरएफ से ज्यादा खतरनाक है। टीआरएफ के आतंकी जहां टारगेट किलिंग को अंजाम देने में या फिर ग्रेनेड हमलों तक खुद को सीमित रखते हैं, वहीं पीएएफएफ के आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने से सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते।

यह भी पढ़ें :  Indians stranded in Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए परिजनों की सरकार से अपील

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT