होम / Bhiwani News : देशभर में कर चुके 58 लाख का फ्रॉड, आरोपी जीते थे लग्जरी लाइफ, ऐसे आए धरपकड़ में

Bhiwani News : देशभर में कर चुके 58 लाख का फ्रॉड, आरोपी जीते थे लग्जरी लाइफ, ऐसे आए धरपकड़ में

• LAST UPDATED : November 22, 2024
  • पकड़े गए आरोपियों में बैंक कर्मचारी समेत 3 भिवानी के

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : अगर आप निजी बैंकों में एजेंट की मार्फ़त खाता खुलवाते हैं तो आज ही हो जाएं सावधान। जी हां, ये एजेंट आपके खातों के बेच सकते हैं। ऐसा ही एक वाक्या भिवानी में हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहे हैं कि ये वो बदमाश एजेंट बनकर गांव-गांव जाकर लोगों को निजी बैंक में खाता खुलवाने के लिए कहते थे और खाता खुल जाता था तो उस खाते को साइबर क्राइम में इस्तेमाल करने के लिए उसे बेच देते थे।

Bhiwani News : परत दर परत खुलती गई पोल

भिवानी पुलिस ने बंधन बैंक के एक कर्मचारी के साथ साथ निजी बैंकों के एजेंट्स को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। भिवानी साइबर पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनके साथ फ़्रॉड हुआ है। साइबर पुलिस अलर्ट हो गई। परत दर परत खोली तो पुलिस को पता चला कि खाते बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि साइबर अपराध भी इन्हीं की मार्फ़त हो रहे हैं।

Pollution Control Certificate : हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार की सख्ती, पॉल्यूशन कंट्रोल प्रमाणपत्र के लिए आपको करना होगा ये काम  

ये बोले डीएसपी अनूप कुमार

डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि ये लोग लोगो को बहला-फुसलाकर उनके निजी बैंक में खाते खोलते थे। बाद में उन खातों को एटीएम के साथ मेवात में बेच देते थे। पुलिस ने इस मामले में एक बैंक के कर्मचारी को भी आज गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि देश के अलग अलग राज्यों के 58 लाख फ्रॉड कर चुके हैं। डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि अभी इनसे गहनता से पूछताछ चल रही है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे ऐसे लोगों की जालसाज़ी में न आएं।

Big Action Against Liquor Smugglers : अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 100 पेटी बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT