देश

Supreme Court Gets Two New Judges: सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र और वी. विश्वनाथन को CJI ने दिलाई शपथ

India News (इंडिया न्यूज),Supreme Court Gets Two New Judges,दिल्ली आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को शुक्रवार को एक सेरेमोनियल बेंच के आयोजन में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार इन दोनों नामों पर अपनी अनुमति दी थी और नए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने टि्वटर पर इन नियुक्तियों की घोषणा की थी। दो नए जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनकी सिफारिश के 48 घंटे के भीतर हुई है।

जस्टिस विश्वनाथन, जस्टिस जेबी पारदीवाला के 11 अगस्त 2030 को सेवानिवृत्त होने के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकेंगे और वह 25 मई, 2031 तक पद पर रहेंगे। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस एमआर शाह की सेवानिवृत्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 32 हो गई थी, जबकि स्वीकृत पद 34 हैं।

इससे पहले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजे) प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन को शीर्ष कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केंद्र से की गई थी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को इनके नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस मिश्रा को 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 13 अक्तूबर 2021 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एमआर शाह बीते दो दिनों में सेवानिवृत्त हुए हैं। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ 16 जून 2023, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी 17 जून, न्यायमूर्ति वी. रमासुब्रमण्यम 29 जून और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी आठ जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद एक बार फिर कॉलेजियम की बैठक होगी और फिर नए जजों के नाम का ऐलान होगा। मौजूदा कॉलेजियम में शामिल जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस अजय रस्तोगी जून के बाद कॉलेजियम में नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति:राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में फैसला सुरक्षित रखा

यह भी पढ़ें : Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की याचिका खारिज की, 25 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया

यह भी पढ़ें : Delhi Riots Case: दिल्ली दंगा मामला: आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

HMPV Virus: HMPV चरखी दादरी में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी एडवाइजरी

चीन से भारत आए एचएमपीवी वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। अब…

20 seconds ago