India News (इंडिया न्यूज),The criminal ran away from the court, राजस्थान : कोर्ट में पेशी के दौरान आवाज लगाते ही आरोपी के फरार होने बीकानेर की एक अदालत में हड़कंप मच गया। दरअसल, जब आरोपी को आवाज लगाई तो कोर्ट ने उसे हिरासत में लेने का हुक्म दिया। अदालत में काफी भीड़ थी। कोर्ट में तैनात कर्मचारी और पुलिसकर्मी जब तक उसे मुलजिमों वाले कटघरे में ला कर खड़ा करते तब तक वो फरार हो चुका था।
बीकानेर की सदर पुलिस देशनोक निवासी इस आरोपी की तलाश कर रही है। उसके खिलाफ एक और मुकदमा कायम हो गया है। इसी के साथ कोर्ट में तैनात पुलिस कर्मियों की नौकरी पर खतरे की तलवार लटकने लगी है।
ऐसी जानकारी मिली है कि बीकानेर के गांधी नगर रहने वाले राजेंद्र सिंह यादव ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि देशनोक के मुंदड़ा कुआ के पास रहने वाले धीरज दान को अदालत में पेश किया गया था। ज्यादा भीड़ होने के कारण इसमें विलंब हो गया। धीरज को जब आवाज देकर बुलाया गया तो वो वहां नहीं था। आसपास ढूंढा गया लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद पेशकार यादव ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया।
इस मामले की जांच बीकानेर के सदर थाने के एएसआई अशोक कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि एक पुराने मामले में उसकी पेशी हुई थी। अदालत की कार्रवाई के दौरान ही वो फरार हो गया। अब उसकी तलाश हो रही है। कोर्ट में लगे CCTV कैमरों की मदद भी ली जा सकती है। धीरज दान को एक पुराने मामले में अदालत में पेश किया गया था। जिसमें उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। अब उसे अदालत से फरार होने के मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।