India News (इंडिया न्यूज),Game of Rummy,कर्नाटक : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम फैसले में कहा कि रम्मी के खेल को जुआ नहीं माना जा सकता है, चाहे दांव के साथ या बिना दांव के खेला जाता है। न्यायमूर्ति एसआर कृष्ण कुमार ने कहा कि रम्मी महत्वपूर्ण और प्रमुख रूप से कौशल का खेल है, न कि मौका का, खेल चाहे ऑनलाइन या शारीरिक रूप से खेला जाए। अदालत ने कहा कि, “रम्मी चाहे दांव के साथ खेला जाए या बिना दांव के, जुआ नहीं है; ऑफ़लाइन/भौतिक रम्मी और ऑनलाइन/इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल रम्मी के बीच कोई अंतर नहीं है और दोनों काफी हद तक कौशल के खेल हैं और मौके के नहीं।”
दरसअल कर्नाटक हाईकोर्ट ने यह बात ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म गेम्सक्राफ्ट को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय की ओर से जारी 21 हजार करोड़ के नोटिस पर कही। हाईकोर्ट ने कंपनी को जारी किए गए 21,000 करोड़ के टैक्स नोटिस पर रोक के बावजूद जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को रद्द कर दिया। गेम्सक्राफ्ट ने तर्क दिया था कि पैसों के साथ दांव लगाकर खेले जाने वाले कौशल के खेल सट्टेबाजी को नहीं दर्शाते हैं और ये कौशल का ही खेल है
हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने माना कि गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खेले गए खेल सट्टेबाजी और जुए के तहत टैक्स लगाने योग्य नहीं है, जैसाकि सीजीएसटी के नियमों के तहत कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 74: ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का सोमवार को 74वां दिन