देश

Art Of Living News : हरियाणा के खाप पंचायतों के प्रधानों ने ध्यान और सुदर्शन क्रिया शिविर में लिया हिस्सा

  • प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर से की खास मुलाकात
  • हरियाणा के खाप पंचायतों के 80 मुखियाओं ने आर्ट ऑफ लिविंग शिविर में लिया हिस्सा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने एक वर्चुअल मीटिंग में वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया कि  हरियाणा और पंजाब के 80 प्रतिष्ठित खाप मुखिया, किसान प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता हाल ही में बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में चार दिवसीय सुदर्शन क्रिया और ध्यान शिविर के लिए एकत्र हुए। साथ ही सभी के लिए प्राकृतिक खेती के विषय में एक विशेष सत्र आयोजित किया गया जहाँ उन्हें रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और कम बजट में होनी वाली प्राकृतिक खेती से अधिक मुनाफा कमाने के तरीकों पर भी चर्चा की गयी।

Art Of Living News : गुरुदेव ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया

खाप पंचायत के मुखियाओं और किसान नेताओं के लिए, बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर से खास मुलाकात की जिसमें उन्होंने हरियाणा के ग्रामीण युवाओं में नशे की लत और खेती के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर अपनी बात कही।  गुरुदेव ने बातचीत के दौरान ग्रामीण स्तर खाप पंचायत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “आप जनता से जुड़े हुए हैं और यह जानते हैं कि लोगों को क्या तकलीफ है ।” साथ ही गुरुदेव ने खाप पंचायत की व्यवस्था में महिलाओं को स्थान देने की प्रशंसा की। सम्मेलन में गुरुदेव ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया।

युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक चिंता का विषय

उन्होंने कहा कि हरियाणा भारत के उन राज्यों में से हैं जिसके युवा खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर परचम लहरा रहे हैं लेकिन आज युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक चिंता का विषय है। इसके लिए खाप पंचायतें, हरियाणा के हर घर से नशे को समाप्त करने का संकल्प लें । साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था उनके इस कार्य में उन्हें पूरा सहयोग करेगी। गुरुदेव ने खाप पंचायत के मुखियाओं से हरियाणा में प्राकृतिक खेती को अपनाने और प्राकृतिक खेती के उत्पादों के लिए बाजार बनाने की भी बात कही।

जितनी शांति यहाँ मिली, और कहीं मिली ही नहीं

अपने सुदर्शन क्रिया और ध्यान शिविर का अनुभव साझा करते हुए खाप पंचायत से आये लोगों ने कहा कि वे बेंगलुरु आश्रम की प्राकृतिक वातावरण में ध्यान और विश्राम कर बहुत अच्छा अनुभव कर रहे हैं और साथ ही उन्हें प्राकृतिक खेती पर आयोजित किये गए विशेष सत्र से बहुत लाभ मिला। उन्होंने हरियाणा को नशामुक्त बनाने के गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के आह्वान का स्वागत किया।

एक खाप मुखिया ने कहा, “हमें यहाँ प्राकृतिक खेती करने और भाईचारे का संदेश मिला।”  उन्होंने आगे कहा, जितनी शांति यहाँ मिली, और कहीं मिली ही नहीं। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने यह आश्वासन भी दिया वे जल्द ही हरियाणा में नशा मुक्ति अभियान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि वहां के युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया जा सके।

Assembly Elections : राजनीतिक दल दूरदर्शन व आकाशवाणी पर कर सकते हैं प्रचार-प्रसार : पंकज अग्रवाल

Abhay Singh Chautala: ED एक्शन पर अभय चौटाला का बड़ा बयान, बोले ‘अगर भूपेंद्र हुड्डा की गिरफ्तारी नहीं हुई…’

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

1 hour ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

1 hour ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

2 hours ago