देश

CM Saini Met To PM Modi : अग्निवीरों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई योजना पर प्रधानमंत्री ने दिखाई विशेष रूचि

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की मुलाकात
  • गरीब को चिंता की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के विजन में गरीब कल्याण सर्वोपरि

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini Met To PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात कर हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से अग्निवीर व प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

CM Saini Met To PM Modi : प्रधानमंत्री ने योजना के बारे में ध्यानपूर्वक सुना

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के अग्नि वीरों को प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा लाभ देने का फैसला किया गया है। अग्नि वीरों को सरकारी नौकरियों की भर्ती में 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण का लाभ व आयु में 5 और 3 साल की नियमानुसार छूट, रोजगार के लिए 5 लाख तक ऋण बिना ब्याज देने सहित विभिन्न फैसले लिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर योजना पर प्रधानमंत्री का फोकस है। हरियाणा की कोई इंडस्ट्रीज अग्निवीर को नौकरी देती है तो उस संस्थान को 60 हजार रूपये की रिबेट देंगे। प्रधानमंत्री ने अग्निवीरों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे में ध्यानपूर्वक सुना।

प्रधानमंत्री एक-एक योजना की बारीकी से ले रहे है फीडबैक

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री जिस तरह एक-एक योजना की बारीकी से फीडबैक ले रहे है उससे स्पष्ट है कि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा में संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी फीडबैक लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में आने वाले समय में होने वाले कार्यों व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री का विजन देश को विकसित राष्ट्र बनाने और गरीब व्यक्ति को खुशहाल और मजबूत बनाने का है, इसमें हरियाणा अपना योगदान देगा। हरियाणा में विकास कार्यो को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।

10 वर्षों में आया है बड़ा बदलाव

पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि  10 वर्षों के दौरान प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है। तीव्र गति से कार्य कराए गए है। हर जिले में सड़कों की मजबूती के लिए काम हुआ है, फोरलेन रोड, ग्रीनफिल्ड व एक्सप्रेसवे बने है। हर क्षेत्र में हरियाणा के विकास की पहचान बनी है।

मोदी को रोकने में नाकाम रहा विपक्ष

मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकना चाहता था, लेकिन वे उसमें नाकाम हो गए। श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधान सेवक बने हैं। विपक्ष के लोगों की अलग-अलग विचारधाराएं है और उनके पास कोई मुद्दे नहीं है। विपक्ष केवल झूठ का सहारा लेता है और जनता उनके झूठ को समझ चुकी है।

जिला बनाने के लिए पैरामीटर जरूरी

डबवाली को जिला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित कर रखी है जो भी मांग आई है उसे कमेटी के पास भेज दिया जाता है। कमेटी पैरामीटर के आधार पर फैसला लेगी चाहे जिला बनाने की मांग हो या फिर किसी क्षेत्र को खण्ड बनाने की मांग आए। डबवाली की मांग को भी कमेटी के पास भेजेंगे। इस अवसर पर प्रधान स्थानीय आयुक्त डॉ डी. सुरेश, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Microsoft Servers Technical Glitch : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी, एयरलाइंस-बैंकिंग और कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज ठप 

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Rajasthan : हादसे में हरियाणा के परिवार के 6 लोगों की मौत

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

17 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

17 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

17 hours ago