इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Third Party Insurance Premium मोटर वाहन चालकों पर महंगाई की मार पड़ सकती है। 2 साल से मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन इस बार देश की 25 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority) को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम (Third Party Insurance Premium) में 15-20% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।
इंश्योरेंस कंपनियों का कहना है कि पिछले 2 साल से देश में कोरोना के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोविड प्रतिबंधों के कारण न केवल वाहनों की बिक्री कम हुई है बल्कि वाहन बहुत कम चल हैं। इस कारण मोटर इंश्योरेंस का प्रतिशत काफी गिरा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्सर हर साल मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम (Motor Insurance Premium) में बदलाव होता है लेकिन पिछले 2 सालों से मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम नहीं बढ़ा है। इंश्योरेंस कंपनियों ने इरडा पर प्रीमियम बढ़ाने का दबाव डाला है। लेकिन ये अभी तय नहीं है कि प्रीमियम कितना और कब बढ़ेगा। जानकारी के मुताबिक इसके कारण बीते वित्त वर्ष मोटर इंश्योरेंस इंडस्ट्री को 1.7% डी-ग्रोथ का सामना करना पड़ा था। हालांकि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में मोटर इंश्योरेंस में 3.9% की हुई है। लेकिन कोविड पूर्व की तुलना में यह अब भी 5.1% कम है।
Also Read: Coronavirus Updates 24 घंटों में 441 लोग जिंदगी की जंग हारे