होम / टीएमसी नेता मुकुल रॉय फिर बीजेपी में शामिल होंगे

टीएमसी नेता मुकुल रॉय फिर बीजेपी में शामिल होंगे

BY: • LAST UPDATED : April 19, 2023

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (TMC leader Mukul Roy will join BJP) : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मुकुल रॉय ने फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे। उन्होंने स्वयं यह ऐलान किया। दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में मुकुल ने कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। उन्होंने अपने बेटे के बयान को भी गलत बताया है। मुकुल ने कहा, मैं अपनी मर्जी से दिल्ली आया हूं और बीजेपी ने यहां मेरे लिए सारी व्यवस्था की है। मैं अब भी बीजेपी विधायक
हंू और पार्टी के साथ ही रहना चाहता हंू। मुकुल के बेटे ने कहा था कि पिता का पता नहीं चल रहा।

टीएमसी व ममता के लिए बड़ा झटका

मुकुल रॉय का फिर बीजेपी में जाना टीएमसी व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुकुल रॉय बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में थे और विधायक भी बने थे, लेकिन पार्टी के सत्ता में न आ पाने के बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।

पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं : सुभ्रांशु

मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने इसी सोमवार को पिता के लापता होने बात कही थी। कहा था कि रॉय रात की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले थे, पर उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने पिता की मानसिक हालत ठीक न होने की भी बात कही थी और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके बीमार पिता को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। सुभ्रांशु ने दावा किया कि रॉय की पिछले महीने ब्रेन सर्जरी हुई है और वह परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों को पहचान पाने भी असमर्थ थे।

मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं : मुकुल रॉय

मुकुल रॉय ने बेटे की उनके बीमार होने की बात पर कहा, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। अभी तक मैं पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका लेकिन अब मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं और राजनीति करूंगा। उन्होंने अपने बेटे को भी परिवार की खातिर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य की शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर पहचान की: यूनिसेफ

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT