होम / Covid 19 : भारत में 96 नए मामले, 2017 मामले उपचाराधीन

Covid 19 : भारत में 96 नए मामले, 2017 मामले उपचाराधीन

BY: • LAST UPDATED : June 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Covid 19, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 2,017 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,31,893 है।

अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या इतनी

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,49,93,282 हो गई है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,44,59,372 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक कोविड-रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

ऐसी रही रफ्तार

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Updates : पहलवान आज नई रणनीति का करेंगे ऐलान

Tags: