होम / Today Corona Virus Update जानिए आज देश में कोरोना के कितने नए केस सामने आए

Today Corona Virus Update जानिए आज देश में कोरोना के कितने नए केस सामने आए

• LAST UPDATED : December 11, 2021

Today Corona Virus Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Corona Update देश भर में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,992 नए मामले सामने आएं वहीं इस दौरान 9,265 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। वहीं, 393 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.64 फीसदी दर्ज किया गया जो पिछले 68 दिन से दो फीसदी से भी कम है।

अब तक 131.99 करोड़ वैक्सीन दी गई  (Today Corona Virus Update)

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 131.99 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह तक बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,666 की कमी दर्ज की गई। वहीं देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 हो गई है। यह 559 दिन यह सबसे कम है।

अब तक 3,41,14,331 लोगों ने दी महामारी को मात (Today Corona Virus Update)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी दर्ज किया गया है। यह पिछले 27 दिन से एक फीसदी से नीचे है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,14,331 हो गई, जबकि इस महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई।(Corona Update)

Read More : Delhi Accident कार पर पलटा डंपर, दंपति की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook