इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Today Covid-19 Update : कोरोना सक्रंमण के केसो में थोड़ी राहत की खबर सामने आयी जिसमे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा आज जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार देश में 3,33,533 केस नए केस सामने आए हैं। कल यह संख्या 3,37, 704 थी। यानी कल की तुलना में देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4171 कम मामले दर्ज कि गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 525 लोगों की मौत हो गई।
सक्रिय मामले : 21,87,205
24 घंटोें में जो मरीज ठीक हुए : 2,59,168
शुरुआत से लेकर अब तक ठीक होने वाले मरीज की कुल संख्या : 3,65,60,650
शुरुआत से लेकर अब तक देश में कोरोना से मौतें : 4,89,409
देश में अब तक वैक्सीनेशन : 1,61,92,84,270
तमिलनाडु में 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए और 33 कोविड मरीजों की (Today Covid-19 Update) इस दौरान मौत हो गई। गुजरात में 23,150 नए मामले सामने आए और 15 कोरोना मरीजों की जान चली गई।
पंजाब में आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,699 नए मामले सामने आए। वहीं 33 कोविड मरीजों की इस दौरान मौत हो गई। अब तक पंजाब में संक्रमण के 7,07,847 मामले सामने आ चुके हैं और 16,948 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 48,564 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के 1,149 नए मामले सामने आए। इसके बाद चंडीगढ़ में कुल केस बढ़कर 84,884 हो गए हैं।