#टोक्यो ओलिंपिक भारतीय निशानेबाजी दल उतरा है। टोक्यो आज सुबह उनके सेपल कोविड़ 19 परिक्षण के लिए एकत्र किए गए थे. भारत ने कोरोना महामारी के बीच हो रहे तोक्यो खेलों में 228 सदस्यीय दल भेजा है जिनमें 119 खिलाड़ी हैं। भारत का पहला दल शनिवार को दिल्ली से तोक्यो रवाना होगा । सेलिंग टीम यूरोप से सीधे तोक्यो पहुंच गई है ।
मुक्केबाज और भारोत्तोलक मीराबाई चानू रविवार को क्रमश: इटली और अमेरिका से पहुंचेंगे। सेवानिवृत आईपीएएस अधिकारी बी के सिन्हा तोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के सुरक्षा और प्रेस अताशे दोनों होंगे।
भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को यह घोषणा की ।सिन्हा हरियाणा के पूर्व डीजीपी हैं और राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजे जा चुके हैं ।