होम / Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में भारत को हराकर बेल्जियम फाइनल में पहुंचा

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में भारत को हराकर बेल्जियम फाइनल में पहुंचा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 3, 2021

दिल्ली/

टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हरा दिया है। बेल्जियम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।भारत ने पहले क्वार्टर में 2-1 की लीड बनाई थी, जो दूसरे क्वार्टर में गंवा दी। बेल्जियम टीम ने वापसी करते हुए 19वें मिनट में दूसरा गोल दागा। इसके बाद 49वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बेल्जियम के एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी।

चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम भारत पर हावी रही है। बेल्जियम को 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला है। Alexander Hendrickx ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बेल्जियम की बढ़त को मजबूत कर दिया। इसके बाद अंतिम मिनट में बेल्जियम ने 5वां गोल दागकर जीत अपने नाम कर ली।

पीएम मोदी देख रहे थे मैच

भारत और बेल्जियम के बीच टोक्यो ओलंपिक 2020 में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को पीएम मोदी भी देख रहे थे। उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT