इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Total Corona Cases Today देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन की थोड़ी राहत के बाद फिर बड़ा उछाल सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 24 घंटों में 1.94 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए। इसी के साथ दैनिक संक्रमण की दर भी बढ़कर 11.05% हो गई है। कोविड-19 की थर्ड वेव के दौरान पहली बार ऐसा हुआ, जब देश में सक्रिय मामले 9 लाख पार पहंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना की रिकवरी दर कम होकर 96.01 फीसदी ही रह गई है। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 442 मरीजों ने दम भी तोड़ा है। बता दें कि कल सुबह तक एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब दर्ज की गई थी। आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में Covid के 60,405 मरीज ठीक हुए जो कल की बजाए कम हैं। देशभर में अब 153.80 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कल उन्होंने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बता दें कि इस सप्ताह मामले में वह संबंधित अधिकारियों के साथ दो बैठक कर हालात की समीक्षा कर चुके हैं। कल की बैठक में कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। इसी के साथ स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को खतरे के मद्देनजर एहतियाती वैक्सीन (Booster Dose) लगाई जा रही है।
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक में शुरू से लेकर अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसके कारण इन राज्यों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है। इस मामले में वर्तमान में टॉप पर महाराष्ट्र का है, जहां रोज सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल फिर दिल्ली, उसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक हैं।