इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Total Covid Deaths in India कोविड ने जब से देश में दस्तक दी है, तब से लेकर आज तक कोरोना वायरस के चलते करीब 4 लाख 86 हजार लोगों की मौत हो गई है। इसमें सबसे अधिक मौतें गत वर्ष देखने को मिली हैं। जब कोरोना के डेल्टा वायरस ने अस्पतालों में जमकर कोहराम मचाया था। उस समय कोविड के मरीजों में सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी थी और लोग अस्पतालों का रुख करने लगे थे।
देखा जाए तो विश्वभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसने सबको चिंता में डाला हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर देश में दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल रही है क्योंकि इसके नतीजे दिन-प्रतिदिन बढ़ते देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में 2.69 लाख नए केस देशभर में आए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो उसमें भी 2% का इजाफा होने से नए केसों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद सक्रिय केस बढ़कर कुल 14 लाख 18 हजार के करीब हो गए हैं। इस दौरान 402 लोग कोरोना का ग्रास भी बन गए हैं। राहत की बात है कि करीब सवा लाख मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।
Read More: Haryana Corona News दिल्ली, पंजाब और हिमाचल से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना की मार
कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई बाहर से होती थी। वहीं यह भी देखने में आया था कि ऑक्सीजन कंटेनर तक को तय जगह पर पहुंचाने के लिए सरकारों को पुलिस का सहारा लेना पड़ गया था, इससे सबक लेते हुए केंद्रीय और राज्य सरकारों ने दूसरी लहर के मध्य ही सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए और समय रहते कार्य लगभग पूरा भी कर लिया गया था। दूसरी लहर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को वैंटिलेटर बेडों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया था। जिस पर राज्य सरकारों ने काम करते हुए उसे भी एक हद तक पूरा कर लिया है।
देश में अधिकतर लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। करीब 150 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है। वहीं किशोरों को भी टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। प्रिकॉश्न डोज की बात करें तो यह कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उसके बाद भी कोरोना के मामलों का ढाई लाख का आंकड़ा पार करना वास्तव में ही चिंता की बात है।
ओमिक्रॉन के 6000 केस हुए Omicron Cases
Cases of Covid Infection in India कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी देश में बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से फैल रहे नए संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या भी छह हजार हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ओमिक्रॉन का आर वैल्यू डेल्टा से ज्यादा प्रभावी है। इसी लिस यह वायरस तेजी से फैलने में कामयाब हो रहा है। बता दें कि पहले किए शोध में शोधकर्ताओं ने कहा था कि नए वेरिएंट वैक्सीन को भी चकमा देने में सफल हो रहा है। इसलिए इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी अति आवश्यक है।