इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Total Omicron Cases In India विश्वभर में कोरोना का कहर जारी है। भारत की बात की जाए तो यहां भी कोराना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, जिस कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की भी चिंता फिर बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के 2,135 केस सामने आ चुके हैं और 124 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सबसे अधिक केसों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में अधिक देखे जा रहे हैं और दूसरे स्थान पर दिल्ली है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 653 और 464 केस हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि अब तक सामने आए 2,135 मरीजों में से 828 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद केरल में स्थिति ठीक नहीं है। यहां 185 केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगाना व ओडिशा में सबसे अधिक मामले आए हैं। चुनावी राज्यों उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में भी इस वेरिएंट के केस दर्ज हुए हैं जिस कारण स्थिति चिंताजनक है।
डब्ल्यूएचओ ने भी इस कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कहा है कि इसको हल्के में लें। उन्होंने कहा कि खांसी औरा सर्दी को आम समझने की गलती कतई कदापि न करें। ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में थोड़ा कम घातक है, लेकिन फिर भी इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वहीं भारत में कोरोना वायरस के कुल केस की बात की जाए तो देशभर में इसकी संख्या 58,097 तक हो गई है, जो कि सरकारों के लिए भी काफी चिंता का विषय हो गया है। एक दिन में ही 55% मरीज बढ़े हैं, जिससे तीसरी लहर का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
Also Read: Jharkhand Big Accident ट्रक से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौत
Also Read: Coronavirus Disease In Haryana 10 दिन में 4302 कोरोना मामले, अकेले गुरुग्राम में 2564