इंडिया न्यूज, नोएडा (Tragic Accident in Noida) : ग्रेटर नोएडा में गत देर रात एक बस चालक ने 7 लोगों को रौंद दिया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बादलपुर क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक कंपनी के कर्मचारी रात्रि शिफ्ट खत्म होने के बाद कंपनी से बाहर आ रहे थे। इस दौरान नोएडा डिपो की बस ने सड़क के किनारे खड़े सात कर्मचारियों को रौंद दिया।
यह बस दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी। हादसे के पीछे क्या कारण था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका। क्योंकि हादसे के बाद बस चालक बस को यात्रियों सहित वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह हादसा चालक की गलती से हुआ, उसने शराब पी रखी थी या फिर बस में कोई खराबी आ गई यह जांच के बाद पता चल सकेगा।
इस हादसे के बारे में बताते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरा हादसा कुछ ही पल में हो गया। किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। लोगों का कहना है कि जैसे ही कर्मी सड़क किनारे पहुंचे तभी बस तेज गति से आई और कुछ ही सैकेंड में सबको रौंदती हुई निकल गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: आरबीआई ने फिर दिया झटका, ब्याज दरों में इजाफा